हल्द्वानी में हॉकी के एस्ट्रो ट्रक स्टेडियम स्वीकृत होने पर खिलाड़ियों ने जताई खुशी, मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त


हल्द्वानी – आज हल्द्वानी स्टेडियम में हल्द्वानी हॉकी फैन क्लब के सदस्यों ने हल्द्वानी स्टेडियम में हॉकी के अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड स्वीकृत करने पर एवं उसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने पर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी, खेल मंत्री रेखा आर्य का आभार और धन्यवाद प्रकट किया गया।
इस अवसर पर हल्द्वानी फैन क्लब के कार्यकर्ताओं ने एशियन गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन एवं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के स्वर्ण पदक जीतने एवं महिला टीम के कास्य पदक जीतने पर केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई।


इस अवसर पर हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस प्रदेश में खेलों का विकास और खिलाड़ियों का उत्थान चाहते हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई खेल नीति को उत्तराखंड में लागू किया है जिसमें युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने पर रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान किए गए हैं।युवा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हरसंभव सुविधा दी जा रही है। मलखंब जैसे पारंपरिक खेलों को भी खेल नीति में शामिल किया गया हैं । उत्तराखंड के आठ साल से 14 साल तक के 3900 बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत दी जा रही है।


इस अवसर पर हॉकी उत्तराखंड के सचिव एवं कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता कर रहे नरेंद्र सिंह बाफिला ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हल्द्वानी मे एस्ट्रो टर्फ लग जाने से कुमाऊ के खिलाड़ियों को बहुत सहयता होगी और इससे खिलाड़ियों का उत्तराखंड से पलायन भी रुकेगा क्योंकि खिलाड़ी एस्ट्रो टर्फ मे हॉकी प्रेक्टिस करने के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख करते थे और उस प्रदेश की टीम से ही हॉकी खेलने लगते थे।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरीश भाकुनी ने कहा कि आज सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा खिलाड़ियों को लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जा रही हैं जिसकी वजह से आज एशियाड में भारत के पदको का शतक पूरा हुआ है।


इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप जिला क्रीडा अधिकारी वरुण बेलवाल ने मुख्यमंत्री धामी एवं खेल मंत्री रेखा आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा और कुमाऊं की हॉकी को नई ऑक्सीजन मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय धावक और पूर्व उपनिदेशक खेल सुरेश पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, भारतीय जुजुत्सु संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय जोशी, वीरेंद्र परिहार, गौरव जोशी, संतोष बिष्ट, श्याम भट्ट, महेश फर्त्याल, त्रिलोक जीना, गोविन्द लटवाल, विकास पंत, कल्पित चोसली, दीपिका जोशी, विमला रावत, देवेंद्र रावत समेत युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,