आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, उजाला सिग्नल हाॅस्पिटल द्वारा आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम। देखिए विडियो

हल्द्वानी। आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर समूचे राष्ट्र में एक उत्साह भरी लहर दौड़ रही है। इसी श्रृंखला में हल्द्वानी स्थित, उजाला सिगनस सेंट्रल हॉस्पिटल द्वारा 09 अगस्त, मंगलवार को परिसर में आयोजित एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अमृत महोत्सव मनाया गया। कुछ विद्यालयों, नृत्यशालाओं तथा प्रशिक्षण केंद्रों से आए विद्यार्थियों तथा प्रशिक्षकों द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य, गायन, वादन इत्यादि प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बांसुरी वादक मोहन जोशी, चित्रकार विवेक चंद्र बिष्ट तथा सांस्कृतिक कर्मी गौरी शंकर कांडपाल को उनके रचनात्मक कार्यों के लिए मेयर द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।


विवेक चंद्र बिष्ट ‘विरंजन’ द्वारा प्रस्तुत की गई कला प्रदर्शनी में कुछ आध्यात्मिक कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र रही, जिसको मुख्य अतिथि तथा उपस्थित जन समुदाय द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर हल्द्वानी मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने चित्रकार विवेक चंद्र बिष्ट ‘विरंजन’ द्वारा प्रस्तुत की गई प्रत्येक कलाकृति के बारे विस्तारपूर्वक जाना। विरंजन द्वारा विदेशों में प्रेषित की गई कुछ प्रसिद्ध कलाकृतियों की मुद्रक प्रति को भी प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया।

आध्यात्म पर आधारित कुछ कलाकृतियां भिन्न-भिन्न कला श्रृंखलाओं का प्रतिनिधित्व करती नजर आईं, जिनमें चित्रकार विरंजन की एक प्रमुख श्रृंखला ‘वेक्टर्स एंड वाइब्रेशंस’ का मेयर के समक्ष विस्तृत वर्णन किया गया। मेयर द्वारा रचनात्मक क्षेत्रों से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए जिसके माध्यम से सरकारी कार्यालयों का सौंदर्यीकरण किया जा सकेगा। डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला द्वारा भविष्य में की जाने वाली कुछ कलात्मक तथा रचनात्मक गतिविधियों हेतु चित्रकार विवेक चंद्र बिष्ट से वार्तालाप करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की समाप्ति कला प्रदर्शनी में प्रस्तुत कलाकृतियों के रचनात्मक महत्व पर प्रकाश डालने के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान उजाला सिगनस सेंट्रल हॉस्पिटल की टीम, कार्यक्रम आयोजक, शिक्षक, विद्यार्थी, तथा आगंतुक उपस्थित रहे।

Himfla
Ad