नशे के इंजेक्शनो की तस्करी करते हुए दम्पत्ति को बनभूलपूरा पुलिस ने 98 नशे के इंजेक्शन बरामद कर किया गिरफ्तार

श्री पंकज भट्ट,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में  श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.09.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु सघन चेकिंग के दौरान  अभियुक्त 1- शोएब S/O आफताब R/O ढोलक बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष व 2- साजिया W/O शोएब निवासी ढोकल बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 49 इंजेक्शन Pheniramine Maleate Injection व 49 इंजेक्शन Avil Buprenorphine injection कुल 98 इन्जैक्शन वाहन संख्या UK04L 1146 मोटर साईकिल से परिवहन करते हुए इन्द्रानगर चैक पोस्ट बनभूलपुरा से कुल 760/ रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया।

नशे के इंजेक्शनों की सप्लायर करने वाले वांछित अभियुक्त अमन सिद्दीकी पुत्र आफताब सिद्दीकी निवासी उपरोक्त को धारा—29 एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर पतारसी/सुरागरसी की जा रही है।
उक्त सम्बन्ध में उपरोक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-292/2022, धारा-8/22/60/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट बनाम 1-शोएब ,2—साजिया,,3—अमन सिद्दीकी पंजीकृत किया गया हैं।
अभियुक्तगणों को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा। अभियुक्त शुऐब उपरोक्त पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा से जेल जा चुका है जिसका अपराधिक इतिहास निम्नवत है:-
1—FIRNO—294/2022 धारा—13 जुआ अधिनियम
घटना स्थल – अभियुक्तगणों को इन्द्रानगर चैक पोस्ट बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में शोएब S/O आफताब R/O ढोलक बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष,
साजिया W/O शोएब निवासी ढोकल बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, म0उ0नि0 दीपा जोशी, कानि0 मुन्ना सिह, कानि0 अमनदीप सिंह, कानि0 दिलशाद अहमद शामिल रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,