

कालाढूँगी – श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में कालाढूँगी पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था / कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिग के दौरान विजयपुर चकलुवा कालाढूँगी बौर नदी के किनारे से अभियुक्त प्रमोद चन्द्र निवासी गुलज़ारपुर को एक सफेद कट्टे मे 41 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अमनदीप सिंह , कांस्टेबल अखिलेश तिवारी और कांस्टेबल स्वरूप सिंह शामिल रहे।


