अग्निपथ योजना: युवाओं ने विरोध किया था तो खाई थी लाठियां,अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मानकों पर उठाए सवाल।

Ad
ख़बर शेयर करें -

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती के मानकों पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से फोन पर तीन बिंदुओं पर आपत्ति जताई है।


सतपाल महाराज क कहना है कि कोटद्वार की भर्ती रैली में शामिल युवाओं ने उनके सामने इन मुद्दों को रखा है। युवाओं के भविष्य से जुड़ा विषय होने की वजह से इसकी जांच होनी जरूरी है। महाराज ने कहा कि इन विसंगतियों के चलते उत्तराखंड के बच्चे निराश होकर घर लौट रहे हैं। यह ठीक नहीं है।


सतपाल महाराज के सवाल

1 अग्निवीर भर्ती में 300 युवाओं को एक साथ दौड़ाया जा रहा है और उनमें से बामुश्किल आठ या दस को चुना जाता है। जबकि, शारीरिक परीक्षा में पहले 300 में से औसतन 60 अभ्यर्थियों का चयन किया जाता था।

2 दौड़ का समय भी जांच के योग्य है। 1600 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए 540 मिनट का समय तय है। लेकिन, चयन के दौरान दौड़ को पांच मिनट में ही खत्म कर दिया जा रहा है।

3 उत्तराखंड के युवाओं को लंबाई में छूट है। 163 सेंटीमीटर की लंबाई वाले युवा सेना में भर्ती के पात्र होते हैं। जबकि, अग्निवीर में ऊंचाई का पैमाना 170 सेंटीमीटर रखा गया है।

जब युवाओं ने योजना पर सवाल उठाए थे तो हुआ था लाठीचार्ज।


अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद 17 जून 2022 हल्द्वानी में हजारों युवाओं ने योजना पर सवाल उठाए और अग्निपथ योजना का विरोध भी किया का जिसमें युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया था।जिस घटना में 30 से ज्यादा युवा चोटिल हो गए थे।

पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, गैरसैंण, कोटद्वार में भी जगह जगह जगहों पर युवाओं ने जुलूस निकालकार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज। 17 जून 2022 . हल्द्वानी
Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *