बॉलीवुड से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के वेटरन एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturved) का निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वे काफी समय से दिल की बिमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज लखनऊ के हॉस्पिटल में चल रहा था।
मिली जानकारी के मुतबिक कुछ दिन पहले मिथिलेश को हार्ट अटैक आया था हालांकि उसके बाद वह ठीक भी हो गए थे। लेकिन उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें उनके होमटाउन लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की। दशकों से मिथिलेश चतुर्वेदी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘कोई मिल गया’, सनी देओल के साथ ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘सत्या’, ‘बंटी और बबली’, ‘क्रिश’, ‘ताल’, ‘अशोका’ और ‘फिजा’ सहित कई दूसरी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
उन्हें कई विज्ञापनों और टीवी शो जैसे ‘पटियाला बेब्स’ और वेब शो जैसे स्कैम में भी देखा गया था जहां उन्होंने राम जेठमलानी की भूमिका निभाई थी। उनकी आखिरी फिल्म अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ थी।