उत्तर प्रदेश से 03 दिनों से खोया हुआ व्यक्ति मिला काठगोदाम नैना देवी मंदिर में, पुलिस ने पहुंचाया परिजनों तक

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश निवासी बंटी पुत्र श्री सोहन लाल शर्मा निवासी ग्राम धरमपुर पो0 भैसोडी थाना मिलक जिला रामपुर उम्र-25 वर्ष अपने घर से नाराज होकर बिना बताये थाना काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत भीमताल तिराह से आगे नैना देवी मंदिर में आकर रहने लगा जगह का ज्ञान ना होने के कारण नाराजगी दूर होने पर भी अपने परिवार से नही मिल पा रहा था आज दिनांक 20/02/2023 को श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम मय पुलिस बल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाने हेतु भीमताल तिराह से आगे नैनादेवी मंदिर पर पहुंचे तो उन्हें मंदिर परिसर में एक अन्जान व्यक्ति मिला जो किसी उम्मीद से पुलिस तरफ बार-बार देख रहा था, वह किसी असमंजस की स्थिति में लग रहा था। थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा उक्त युवक से जानकारी/पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने घर से नाराज होकर घूमते-घूमते हल्द्वानी यहां मंदिर पर पहुंच गया और वह 03 दिन से मंदिर में ही रह रहा था।


मंदिर परिसर के जंगल क्षेत्र में स्थित होने के कारण उस व्यक्ति जगली जानवरों से सुरक्षा करने हेतु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उसे थाना लाया गया तथा उसके घर के थाना क्षेत्र की जानकारी ली गयी एवं उसके परिवार का दूरभाषा नम्बर लेकर उसके परिवारजनों से सम्पर्क कर उसकी सकुशल होने की सूचना दी गयी उसके परिवारजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया एवं बताया कि उसका भाई विशाल शर्मा जो रुद्रपुर सिडकुल में कार्य करता है तथा जल्द उसे लेने वह थाना काठगोदाम पहुंच जायेगा।

भाई विशाल के थाना काठगोदाम पहुंचाने पर बताया कि वह घर से बिना किसी कारण के चला गया था हम लोगों द्वारा इसकी काफी ढूढ-खोज की गयी तथा कहीं नही मिला । थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा बंटी को घर से बिना बताया या किसी भी अकारण घर से नही निकलने के सम्बन्ध में काउंसिलिंग की गयी व सकुशल परिजनों के सुपुर्द्व किया गया।
नैनीताल पुलिस ने बंटी को परिजनों से मिलाकर एक बार फिर खाकी का फर्ज निभाया, जिसकी हर जगह प्रसंशा हो रही है।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *