
एनयूजे, उत्तराखंड की महानगर इकाई ने महिला चिकित्सालय परिसर में किया पौधारोपण
हल्द्वानी:- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स महानगर इकाई के द्वारा महिला चिकित्सालय परिसर हल्द्वानी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आवला, बेल पत्री तथा कासनी के पौधे लगाए गए।

पौधारोपण कार्यक्रम में एनयूजे की जिलाध्यक्ष दया जोशी, महानगर महामंत्री विजय गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष आनंद बत्रा के अलावा महिला चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट एन.के.आजाद, फार्मेसिस्ट एम.एम.एस. रौतेला एवं फार्मेसिस्ट एम.सी. वर्मा ने साथ मिलकर पौधारोपण किया ।

इस अवसर पर फार्मेसिस्ट के पदाधिकारयों को एनयूजे पदाधिकारियों द्वारा तुलसी और कासनी के पौधे भी वितरित किये गये। फार्मेसीस्ट पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुये दया जोशी ने कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से प्रति व्यक्ति दो पौधे लगाने चाहिये, हम सभी का कर्तव्य भी है। उपाध्यक्ष श्री बत्रा ने कहा भविष्य में भी यूनियन द्वारा जनहित में जो भी कार्य होंगे संगठन द्वारा किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में सभी स्टाफ के लोगों का सहयोग भी सराहनीय रहा।






इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट, उपाध्यक्ष डॉ मदन मोहन पाठक, संगठन मंत्री संदीप पाण्डे द्वारा पूरी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित करी।


