खुनौली बस सेवा हेतु परिवहन मंत्री को पहुंचा ज्ञापन,बस सेवा की राह अभी आसान नहीं।

खुनौली क्षेत्र के ग्रामीण बस सेवा की मांग को लेकर मुखर हैं लम्बे समय से क्षेत्र की मांग रही है कि हल्द्वानी से खुनौली,भतौड़ा बिलाड़ी,ग्वाड़ भिलकोट बहाली,आदि क्षेत्रों के लिए हल्द्वानी खुनौली रोडवेज बस चलाई जाय जिससे क्षेत्रवासियों को यातायात की सुविधा मिल सके। इस संबंध में एक क्षेत्रीय जनता का संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन आज परिवहन मंत्री चंदन राम दास को युवा भाजपा नेता सोनू चंदोला के मार्फत देहरादून में दिया गया।

परिवहन मंत्री चंदन राम दास जी द्वारा इस संबध में अधिकारियों से बात कर ढालन खुनौली मोटरमार्ग के सर्वे कराये जाने एवं विभाग द्वारा सर्वे की रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद बस सेवा का ट्रायल करवाये जाने एवं ट्रायल के दौरान परिवहन विभाग के मानकों के अनुसार यात्री मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। तत्पश्चात ही क्षेत्र को उत्तराखंड परिवहन सेवा का लाभ मिल सकेगा। कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया कि वो इसमें शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही शुरू करेंगे।

आज भाजपा नेता सोनू चंदोला द्वारा सौंपे गए ग्रामीणों के इस मांग पत्र में विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया,जिला पंचायत सदस्य भेरूचौब्बटा गोपा धपोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य चांदनी टम्टा समेत ग्राम प्रधान खुनौली नवीन काण्डपाल, ग्राम प्रधान भतौड़ा अरूण कुमार, ग्राम प्रधान बहाली चंद्रा देवी, ग्राम प्रधान नाघर हयात सिंह, ग्राम प्रधान ग्वाड़ भिलकोट आनंद पाण्डेय एवं संतोष पाण्डेय, भास्कर पाण्डेय आदि के हस्ताक्षर थे।

आपको बताते चलें कि बागेश्वर जिले के बागेश्वर काण्डा राजमार्ग ढालन के समीप से ढालन खुनौली सड़क जो लम्बे समय से लगभग 10 गांवों को काण्डा-बागेश्वर राजमार्ग से जोड़ रही है उस पर परिवहन साधनों के क्षेत्र में अभी तक कोई बस सेवा क्षेत्रवासियों को मुहैया नहीं कराई जा रही है यहां के ग्रामीण लम्बे समय से रोडवेज या केमू बस की सुविधा की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुधलेवा नहीं है।खुनौली से हल्द्वानी या दिल्ली की नियमित परिवहन सेवा शुरू की जाय तो ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और लोकल टैक्सी के मुकाबले कम किराए पर ग्रामीणों की जेब का बोझ भी कम होता।

Himfla
Ad