आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीद बहादुर सिंह मटियाली अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कालेज पटलोट के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला से उकेरा भारत का नक्शा।

हल्द्वानी- आजादी की अमृत महोत्सव के देश भर में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं आजादी की पचहत्तरवीं वर्षगांठ के अवसर पर देश के हर आयु वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,लोग अपनी अपनी क्षमतानुसार, सुविधानुसार इस यादगार उत्सव को अधिक से अधिक बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं,आज 13अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की भी शुरूआत हो चुकी है,राज्यभर के विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम हुए प्रभात फेरी निकाली गई।

आजादी के इस अमृत महोत्सव के शुभअवसर पर नैनीताल जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों विद्यालयों में देशभक्ति के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला और में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

इसी कड़ी में नैनीताल जिले के अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पटलोट में छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर भारत के नक्शे के प्रारूप में खड़े होकर भारत का नक्शा उकेरा और भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस की झांकी प्रस्तुत की गई।

देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा आस पास के क्षेत्रों में देशभक्ति गीत गाकर नारे लगाकर प्रभात फेरी भी निकाली गई। इस दौरान छात्र छात्रायें देशप्रेम के प्रति उत्साहित नजर आये।

Himfla
Ad