चोरी/लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला A श्रेणी के दुराचारी को चोरी के माल के साथ बनभूलपूरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हल्द्वानी – बीते कुछ समय से क्षेत्र में चोरी लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं जिसकी खबर आए दिन किसी ना किसी माध्यम से आपके पास पहुंचती रहती हैं। इन्हीं तरह की कुछ घटनाओ को अंजाम देने वाला एक अपराधी आज हल्द्वानी की वनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

जानकारी के लिए बता दें कि दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल निवासी श्रीराम साहू पुत्र रोशन लाल साहू ने थाना बनभूलपूरा में तहरीर दी कि दिनांक—09.09.2022 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर एक अदद मंगलसूत्र, 02 कान के बुन्दे, एक जोडी चांदी की पाजेब व नगदी के 8000 रुपये चोरी कर ली गई। जिस पर पुलिस ने तहरीर दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

इस मामले में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद में नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आदेशानुसार श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में तत्काल उ0नि0 सादिक हुसैन, कानि0हरीश रावत, कानि0 राजा गौतम की पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनाँक 11.09.2022 को मुखबिर की सूचना पर मौहम्मदी चौक के पास इन्द्रानगर से अभियुक्त शाहरूख उर्फ चेटा मलिक पुत्र अमीर अहमद निवासी दुर्गा मंदिर पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-28 वर्ष को अभियोग उपरोक्त में चोरी हुये 01 अदद मंगलसूत्र पीली धातु, 02 कान के बुन्दे पीली धातु, 01 जोडी पायजेब सफेद धातु, व नगदी 5000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शाहरुख उर्फ चेटा मलिक थाना हाजा का A श्रेणी का दुराचारी है जो पूर्व में भी चोरी//नकबजनी की घटनाओं में जेल जा चुका है। अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,