रिपोर्टर – नीरज तिवारी
बहुद्देशीय कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के प्रांगण में शेखर चंद्र जोशी की अध्यक्षता में समिति का 58वां वार्षिक अधिवेशन प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया उपस्थित रहीं व विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक नैनीताल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी थे।
समिति के अध्यक्ष शेखर जोशी ने बताया कि समिति का 2022 वर्ष का शुद्ध लाभ 470994.57 लाख का रहा। व समिति के सदस्यों को 5 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की गयी। और आगामी वर्ष का बजट 19 करोड़ 90 लाख रखा गया है।
अधिवेशन कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव हेम चंद्र तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें वरिष्ठ किसान गुलाब राय, जसवंत पुनिया, मोहन सिंह कुंवर, बलविंदर सिंह, मोहन सिंह बिष्ट और टीका सिंह बिष्ट मुख्य रूप से शामिल रहे।
समिति के अध्यक्ष शेखर जोशी के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया से समिति से लगी भूमि (जो की कई वर्षों से समिति के पास है) को समिति के नाम दर्ज कराने के लिए निवेदन किया गया और भूमि से संबंधित दस्तावेजों को जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि अधिवेशन में किसानों ने जो समस्याएं बताई हैं जल्दी ही उनका समाधान निकाला जाएगा, साथ ही उन्होंने समिति को वार्षिक लाभ प्राप्त करने के लिए बधाई दी और समिति की जमीन से संबंधित विषय का जल्दी ही जिलाधिकारी महोदय से मिलकर समाधान करने का आश्वाशन दिया।