नीरज तिवारी
कालाढूँगी- कालाढूँगी के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आज क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मेहरा ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह कि प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए जिससे कि क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने आयोजककर्ता सरताज को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताएं कराने का आग्रह किया और उनका सहयोग करने का आश्वाशन दिया।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच कालाढूँगी और कोटाबाग के बीच खेला गया। जिसमें कोटाबाग की टीम ने मैच जीता। पहले खेलते हुए कालाढूँगी ने 15 ओवर में 113 रन बनाए जिसके जवाब में कोटाबाग ने 12.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर 4 विकेट से मैच जीता। मेन ऑफ द मैच पंकज रहे जिन्होंने 28 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए।
इस अवसर पर मयंक गुप्ता, नीरज तिवारी, ऋतिक गोश्वामी, नंदन टम्टा, शावेज, महावीर, आदि लोग उपस्थित रहे।